पुणे में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरिज के दुसरे टेस्ट मैच में टीम की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टेडियम में तैनात सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर एक फैन मैदान में घुस गया और सीधा रोहित शर्मा के पास पहुँच गया.

रोहित शर्मा फील्डिंग कर रहे थे तभी एक फैन बीच मैदान में उनके पास आ गया और उनके पैर छूने लगा. भारी सुरक्षा तैनात होने के बावजूद फैन बीच मैड रोहित के पैर छूने चला गया.

बीच मैदान अचानक पहुंचकर युवक ने रोहित शर्मा के पैर पकड़ लिए जिस वजह से रोहित को सँभालने का मौका नहीं मिल पाया और अपना संतुलन खो बैठे और वो मैदान पर गिर गये. रोहित के साथ तस्वीर में अजिंक्य रहाणे भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

ये उस समय की घटना है जिस समय सेनुरान मुथुसामी आउट हुए थे और वेरनान फिलेंडर मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे थे.