बिग बॉस 13 इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रहा हैं . बिग बॉस के घर में सबके बीच की अनबन और झगड़े लोगों को बेहद पसंद आ आता हैं . पिछले कुछ एपिसोड्स इस सीजन ने पॉपुलैरिटी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे . इसी कारण के चलते शो के मेकर्स ने इस शो की डेट को 5 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया हैं . अब इस शो का फिनाले 16 फरवरी को होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. लेकिन मीडिया में अब ऐसी खबर सामने आ रही हैं की आने वाले वक़्त में सलमान खान बिग बॉस को होस्ट नहीं करेंगे . तो आयिए जानते हैं, की आखिर किस वजह से सलमान ये शो अब होस्ट क्यों नहीं करेंगे .

दरअसल, कल के वीकेंड का वार में सलमान खान ने घर के सदस्यों को बताया था की आने वाले वक़्त में ये शो को होस्ट नहीं करेंगे तो सब लोग मायूस हो जाते हैं. लेकिन अब इस बात की जानकारी ‘बिग बॉस खबरी’ नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला गया है, जो खूब सुर्खियों में है. इस खबर पर फैन्स के काफी रिएक्शन भी आ रहे हैं.

लेकिन ऐसा बताया जा रहा हैं, कि सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग के कारण बढ़ाए गए शो के हिस्सों को होस्ट नहीं करेंगे. क्योंकि पहले से ही इस फिल्म को लेकर उनका कमिटमेंट था और शो को बाद में एक्सटेंड किया गया. खबरों के अनुसार, सलमान खान की जगह बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान शो के बाकी बचे हिस्से को होस्ट कर सकती हैं.