सपना चौधरी को आज के समय में न जानने वाला मिलना बहुत ही मुश्किल है. उनके डांस की एक झलक देखने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. अपने डांसिंग अंदाज से सपना ने वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसे किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है.
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से सपना की शादी की बात सोशल मीडिया में छाई हुई थी. सपना चौधरी का हर एक फैन ये जानना चाहता था कि आखिर कब सपना शादी करेंगी. वहीं कुछ दिन पहले सपना चौधरी ने ये तो बता ही दिया था कि उनकी शादी हरियाणा के ही एक नौजवान से होने वाली है. लेकिन तब उनका नाम सबके सामने नहीं आया था.
लेकिन सपना के परिवार और सोशल मीडिया से आ रही जानकारी के अनुसार सपना हरियाणा के ही एक सिंगर वीर साहू से शादी करने वाली है. वीर साहू को आपने बहुत सारी हरियाणवी वीडियो में भी देखा होगा.
हालांकि आज तक इस हरियाणवी सिंगर ने सपना के साथ कोई भी गाना सूट नहीं किया है. आपको क्या लगता है सपना कि इनसे शादी सही है या गलत?