हरियाणा की मशहूर डान्सर सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। देश का बच्चा हो या बूढ़ा सब उनके फ़ैन हैं।हरियाणा में ही नहि बल्कि देश विदेश में भी उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग बहुत ज़्यादा है।बिग बॉस में आने के बाद सपना चौधरी बहुत ज़्यादा फ़ेमस हो गयी उनकी फ़ैन्स की लिस्ट भी लम्बी हो गयी। हर कोई सपना की पेरसनल लाइफ़ में बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है। कुछ दिनो पहले सपना चौधरी की शादी की ख़बरें सामने आयी थी लेकिन ये पता नहि लगा था की उनका होने वाला पति कौन है।

काफ़ी समय से सपना अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं। हर कोई जानना चाहता है कि सपना किससे शादी करेंगी। सपना ने ये तो साफ़ कर दिया था की उनकी शादी हरियाणा के एक नौजवान से होने वाली है लेकिन उस समय ना सामने नहि आया था। अब एक नौजवान का नाम सामने आया है जिससे सपना चौधरी शादी करने वाली हैं।
सपना चौधरी के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार वो हरियाणा के मशहूर सिंगर वीर साहू से शादी करने वाली हैं। आपने सिंगर वीर को हरियाणवी विडीओज़ में देखा होगा।

हालाँकि अभी तक सपना चौधरी इनके साथ किसी विडीओ में नज़र नहि आयी है। ये बात कितनी सच है ये हमें भी नहीं पता। सच तो तब पता चलेगा जब सपना ख़ुद अपने मुँह से बताएँगी कि वो किससे शादी करने वाली हैं।

साधारण परिवार से रिश्ता रखने वाली सपना लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं ।जहाँ बभि सपना जाती हैं उन्हें देखने हज़ारों लोग आ जाते हैं