‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सारा अली खान अपनी मेहनत के वजह से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनायीं हैं. उनकी ‘सिंबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया. लेकिन इन बातो से हटके उनकी फैमिली उनके लिए काफी मायने रखती हैं. जिनके साथ वो अक्सर घुमती दिखाई देती हैं. उनका बिकनी में समुन्द्र में स्टील होकर फोटो और वीडियो वायरल हो रहा जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा.

इन दिनों अपनी बिकिनी फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. वह हाल ही में अपनी मम्मी अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव गई थीं. अब सारा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह समुद्र में जलपरी की तरह दिखाई दे रही हैं. सारा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह समुद्र में स्थिर होकर लेटी हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है कि अगर स्वर्ग का कोई रंग है तो ये है. अब वह कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आजकल-2’ में दिखाई देंगी. इसके साथ ही वह वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर-1’ की शूटिंग कर चुकी हैं.
View this post on InstagramIf paradise had a colour 🧿💙🌊🐳🐬🧚🏻♀️#blueheaven @luxnorthmale @ncstravels @munkoali
करण जौहर के शो में कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बताया था. इसके बाद इम्तियाज अली की ‘लव आजकल-2’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां देखी गईं. दोनों को कई बार साथ देखा गया, लेकिन फिर एकाएक दोनों अलग से दिखाई दिए. चर्चा होने लगी कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है, क्योंकि सारा की मां अमृता नहीं चाहती कि उनकी बेटी अभी करियर के अलावा किसी ओर चीज पर ध्यान लगाएं.