हर इंसान का सपना होता हैं अपना घर होना. लेकिन अभी के इस महंगाई के समय ये हर किसी के लिए नामुमकिन के जैसा हो गया हैं. महंगाई के वजह से लोग रेंट पर रहते हैं. लेकिन आज मैं आपको बताने जा रही हूं एक ऐसे शहर के बारे में जहाँ मात्र 71 रुपये में अपना घर हो सकता हैं. ये शहर बिलकुल जन्नत जैसा हैं. आइये जानते हैं उस शहर का नाम. आज हम आपको जिस जगह के बारे में बताने जा रहे हें वहां घर खरीदना बेहद ही आसान है क्योंकि यहां पर बेहद कम कीमत पर घर मिलता है.

हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक देश जिसका नाम बिवोना हैं जो इटली के सिसली में है. यहाँ करीब 71 रुपए यानी एक डॉलर में घर बिक रहे हैं क्या आप खरीदेंगे? ये शहर प्राकृतिक तौर पर अत्यंत सुंदर है. इतना ही नहीं यहां अभी करीब एक दर्जन से ज्यादा ऐसे घर हैं जिसे यहां का प्रशासन मात्र 71 रुपए में बेचने को तैयार है. मतलब अगर आप इस शहर में अपना घर लेना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका है. यहां के लोग चाहते हैं कि जब यहां बाहरी लोग आकर रहेंगे तो उन्हें यहां की संस्कृति और धरोहर के बारे में पता चलेगा. वे हमारी संस्कृति और धरोहरों को बचाने में मदद करेंगे। साथ ही शहर फिर से गुलजार हो जाएगा.

इस शहर में अब सिर्फ 3800 लोग ही बचे हैं. ज्यादातर लोग बुजुर्ग हैं लेकिन बेहद ही सक्रिय, ऊर्जावान और खुशमिजाज. यहां के युवा नौकरियों के चक्कर में दूसरे शहरों या देशों में चले गए हैं. देखा जाए तो इस शहर के चारो ओर बेहद ही खूबसूरत पहाड़ हैं, और सर्दियों में यह काफी अच्छा व्यू देता है. क्योंकि ये पूरी तरह से बर्फ से ढंक जाता है. वहीं बात करें गर्मियों की तो इस दौरान यहां घाटियों में रंग-बिरंगे फूल उग आते हैं. यहां कोई प्रदूषण नहीं है. बेहद साफ-सुथरी हवा है. लोग बीमार भी कम पड़ते हैं.