ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 24 जनवरी 2020 से शनिदेव अपनी स्व राशि मकर में प्रवेश करेंगे. शनिदेव की चाल बदलने से कुछ राशियों पर शनि का प्रकोप यानी साढ़ेसाती उतर जायेगी. शनि महारक जिस भी राशि पर अपनी कृपा बरसा देते हैं वो मालामाल हो जाता है. शनि को न्याय का देवता कहा जाता है. शनिदेव के इस राशि परिवर्तन से एक राशि पर से साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी. चलिए जानते हैं कौनसी है वो एक राशि…

ये हैं वो एक राशि….
हम जिस राशि की बात कर रहे हैं वो है वृश्चिक राशि. इओस राशि के जातकों को शनिदेव मालामाल करने वाले हैं.
24 जनवरी से इस राशि के लोगों के लिए शुभ समय शुरू होने वाला है. आपके परिवार में खुशियों का आगमन होगा और साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. शनिदेव की कृपा से इस राशि के लोगों के जीवन से जल्दी ही परेशानियाँ खत्म हो जाएंगी. जनवरी महीने से आपको अचानक से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.

अगर आप कहीं निवेश करेंगे तो आपको उसमे फायदा मिलेगा. शनिदेव की कृपा से आपको धन का लाभ होगा और आने वाला समय शुभ साबित होगा. जीवनस अथी का सहयोग मिलेगा और प्यार बढेगा. नौकरी वाले लोगों को अच्छी जॉब मिल सकती है. शनि देव की शुभ दृष्टि से आप हर प्रकार के सुख प्राप्त करते हुए सफल जीवन व्यतीत करेंगे