शनिदेव का प्रताप ऐसा है कि राजा को रंक और रंक को राजा बना देता है. शास्त्रों में बताया गया है की शनिदेव कर्मो का फल देने वाले देवता है. शनिदेव हमेशा कष्ट नहीं देते कुछ ऐसे समय भी होते हैं जब शनिदेव लोगों पर अपनी कृपा बनाये रखते हैं. शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन कुछ काम कर लें जो शनिदेव को प्रिय हैं. आज हम आपको ऐसे 5 काम बता रहे हैं जो शनिदेव को प्रिय होते हैं.

शनिदेव की कृपा पाने के लिए करें ये 5 काम…
- शनि की साढ़ेसती खत्म करने के लिए लोहे का छल्ला पहने. अगर ये छल्ला नाव की कील से या घोड़े की नाल से बना हो तो बहुत फायदेमंद होता है.
- शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार को घर में सुबह शाम सरसों के तेल का दीपक जरुर लगायें. इससे घर में सकारात्मक उर्जा आती है.
- शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर सरसों के तेल से शनिदेव का अभिषेक करें और उंगली से थोडा सा तेल अपने कंठ पर भी लगायें.

- शनिवार के दिन लोहे की वास्तु दान करना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से शनिदेव का हाथ हमेशा आपके ऊपर रहेगा.
- शनिवार के दिन शनिदेव के सामने काला धागा रखें और उसके बाद शनिदेव की पूजा और आरती करें. उसके बाद काला धागा अपने हाथ में बांध लें.