बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा दूसरी बार मां बनी हैं शिल्पा के घर आयी है नन्ही पारी। शिल्पा ने बेटी का नाम समिषा शेट्टी रखा है। शिल्पा ने बच्ची के जन्म की जानकारी इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर करके दी हैं। बता दें बच्ची का जन्म 15 फरवरी को हुआ था।

आपको बता दें सरोगेसी के जरिए शिल्पा शेट्टी ने इस नन्ही पारी को जन्म दिया है। शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने इसकी जानकारी अब सार्वजनिक करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। फ़ोटो में नन्ही समिषा ने अपनी माँ शिल्पा की ऊँगली पकड़ी हुई है। शिपल ने अपनी बेटी का चेहरा नहि दिखाया है। जैसे ही शिल्पा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी, यह फ़ोटो वायरल हो गयी।लोग शिल्पा को बेटी के जन्म के लिए सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। शिल्पा के फ़ैन्स इन ख़बर से बेहद खुश हैं।
आपको बता दें इससे पहले शिल्पा का बेटा है जिसका नाम वियान हैं ओर ये नन्ही परी शिल्पा की दूसरी संतान है।

शिल्पा ने सोशल मीडिया पर यह लिखा
इस बेटी के जन्म की खुशखबरी को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘ओम श्री गणेशाय नमः। हमारी प्रार्थनाओं का जवाब एक चमत्कार के साथ मिला है। हम अपनी छोटी परी समिषा शेट्टी कुंद्रा के जन्म की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं (15 फरवरी, 2020)। अपना प्यार और आशीर्वाद दें।’