पूरी दुनिया को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में पीएम मोदी ने तीन मई तक के लिए लॉकडाउन लागू किया है।वहीं सिंगापुर की प्रधानमंत्री ली हेइन लूंग ने लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगापुर में स्थानीय स्तर पर तो संक्रमण काबू में आ रहा था लेकिन प्रवासी मजदूरों की वजह से दिक्कतें बढ़ती गईं। सिंगापुर में सभी बड़ी कंपनियाँ एक जून तक बंद रहेंगी। हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।
पीएम ली के मुताबिक, देश में कुछ हॉटस्पॉट जैसे बाजार परेशानी बने हुए हैं। यहां तमाम आदेशों के बाद भी लोग पहले की तरह जुट रहे हैं। उन्होंने कहा, “लॉकडाउन बढ़ाना मजबूरी है। हम जानते हैं कि इससे कारोबार और कर्मचारियों को बहुत नुकसान होगा। मुझे उम्मीद है कि लोग वर्तमान हालात को समझेंगे। यह कदम इसलिए भी उठाया गया है ताकि भविष्य में हम अपनी इकोनॉमी को ज्यादा मजबूत कर सकें।”

पीएम ली ने कहा – स्थानीय लोगों में तो मामले कम हो गए लेकिन डोरमेट्रीज में रहने वाले दूसरे देशों से आए मजदूरों में संक्रमण तेजी से बढ़ा। संक्रमण से ठीक होने वाले कुछ मजदूरों को शिप्स में ठहराया गया है। ली ने कहा, “मैं प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिलाता हूं कि उनका ख्याल भी यहां के आम नागरिकों की तरह रखा जाएगा।”