कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनिया के लिए ये बड़ी चुनौती बना हुआ है। अभी तक पूरी दुनिया में कोरोना के चपेट में 14 लाख से ज्यादा मरीज आ चुके हैं। बात करें भारत की तो ये आँकड़ा पाँच हज़ार के पास जा पहुँचा है। कोरोना की चपेट में कई हॉलीवुड सेलेबस आ चुके हैं और बॉलीवुड के भी। कोरोना से हॉलीवुड के कई सितारों के जान भी जा चुकी है।

इसी बीच खबर आई है कि 73 साल के मशहूर अमेरिकन सिंगर जॉन प्राइन की कोरोना से मौ’त हो गई है. जॉन प्राइन से पहले भी कई सिंगर्स और एक्टर्स की कोरोना वायरस के कारण जानें जा चुकी हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार जॉन को लोक गीत लेखक के रूप में भी ख्याति प्राप्त थी. वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से ग्रसित थे.
भारत में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5290 हो गई है।