करणजीत कौर उर्फ़ सनी लियॉन को भला कौन नहीं जानता होगा एक बोर्न स्टार से बॉलीवुड की अभिनेत्री बनने का सफ़र काफी मुश्किलों भरा भी था । अभी हाल में ही ब्रिटेन में आयोजित एक सेलिब्रिटी के स्वामित्व वाली सात-पक्षीय इनडोर फुटबॉल टूनार्मेंट के लिए बॉलीवुड स्टार सनी लियॉन ने आईपीएल सॉकर की टीम लीसेस्टर गैलक्टोस में हिस्सेदारी खरीद ली हैं । लेकिन फुटबॉल खेलते समय वंहा मौजूद शख्स ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया कि की सनी उस सवाल का जवाब नहीं दे पायी और चुप रही । तो आयिए जानते हैं , की आखिर इस शख्स ने सनी से ऐसा क्या सवाल पूछा था।

सनी ने खुद फुटबॉल खेलते हुए इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं । इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा हैं कि – ‘व्हाट्स माई नेम.. व्हाट्स माई नेम?’ बता दें,’ आपको बता दें की जैज धामी सनी लियॉन की टीम के सह-मालिक हैं । सनी ने कहा, “स्पोर्ट की वैश्विक भाषा होती है, और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उभरते हुए टैलेंट को मौका देने का एक चांस मिला है, आईपीएल सॉकर फुटबॉल खिलाड़ियों को सही तरह का एक्सपोजर, सुविधाएं और प्लेटफॉर्म देता है.”

जैसा कि आप नीचे दी गयी विडियो में देख सकते हैं कि कैसे सनी मज़े से फुटबॉल खेल रही और कोई आदमी की आवाज़ आ रही हैं जो उनसे उनका नाम पूछता हुआ सुनाई दे रहा हैं , और सिर्फ इतना ही नहीं वो सनी से यह भी पूछता हैं की की क्या वो इंडिया से हैं ।