हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाना बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है. हिन्दू धर्म में पूजा या किसी शुभ काम के बाद तिलक जरुर लगाया जाता है. कई तरह के तिलक होते हैं जैसे चन्दन, हल्दी, कुमकुम और भस्म. हर तरह के तिलक को लगाने के अलग फायदे होते हैं.आइये जानते हैं तिलक लगाने से क्या फायदे होते हैं.

तिलक लगाने के फायदे
- माथे पर लाल रंग का तिलक लगाने से शरीर में ऊर्जा बढती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.इसलिए पूजा के बाद सबसे ज्यादा लाल रंग का तिलक लगाया जाता है. लाल रंग को ऊर्जा से जोड़ा जाता है. लाल तिलक से दिमाग शांत रहता है और आत्मविश्वास बढ़ता है.
2. अगर आपके सिर में दर्द रहता है तो आप अपने माथे पर चंदन का तिलक लगायें. इसके अलावा जिन लोगों को उदासी रहती है वो लोग भी अपने माथे पर ये तिलक लगाया करें.

3. जिन लोगों की कुंडली में ग्रह खरब चल रहे होते हैं उन्हें तिलक लगाना चाहिए. जिन लोगों का शनि ग्रह भारी है तो वो लोग भस्न या काले रंग का तिलक लगाएं.
4. जिन लोगों का गुरु ग्रह खराब दिशा में है तो वो लोग हल्दी का तिलक लगायें. हल्दी का तिलक लगाने से त्वचा भी चकदार होती है.