पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर डर बना हुआ है।भारत में ये महामारी बहुत तेज़ी से फैल रही है। कोरोना से निपटने के लिए देशभर में 21 दिनों तक का लॉकडाउन है जो 14 अप्रैल तक निर्धारित किया गया है। कोरोना के बढ़ते मरीज़ों को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन के बढ़ने की ख़बर के बीच टीवी न्यूज चैनल आज तक की एंकर चित्रा त्रिपाठी से बड़ी चूक हो गई।

शनिवार को प्रधान मंत्री मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है। टीवी न्यूज चैनल आज तक की एंकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।
बता दें इस वीडियो में चित्रा त्रिपाठी ने कहा कि 40 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ गया है। दरअसल, पश्चिम बंगाल ने 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस खबर को पढ़ते हुए चित्रा त्रिपाठी ने 30 की जगह 40 अप्रैल बोल दिया। इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगें। ट्विट की ट्रेंडिंग में #40_अप्रैल नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा।
#40April #40_अप्रैल
— Saurabh Mavjekar (@SaurabhMavjekar) April 12, 2020
Still searching for Calendar which will have 40 days in a month 😜😜 pic.twitter.com/NoTTHpG8Ok
देखें लोगों के रीऐक्शन –

