देश में महामारी कोरोना वायरस से संकट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. अब तक कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या 27000 के पार पहुंच चुकी है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में इसके 27892 केस सामने आ चुके हैं. साथ ही 872 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. इसमें से 6184 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है. आपको बता दें कि देश में अभी लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है और इसे 3 मई के बाद आगे बढ़ाया जाये या नहीं, इस पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मंथन किया.

मोदी की इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के सीएम पलानीसामी, मेघालय सीएम कोनार्ड संगमा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत भी शामिल थे.

सूत्रों के मुताबिक केरल के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन कोरोना वायरस को लेकर इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में भाग नहीं लिया। केरल ने अपने सुझाव लिखित रूप से दिया हैं केरल के मुख्य सचिव ने इस बैठक में भाग लिया। इस दौरान ‘हिमाचल और मेघालय’ को छोड़कर सभी राज्यों ने लॉक डाउन को खत्म करने की सलाह दी।