धन की आवश्यकता किस इंसान को नहीं होती, हर किसी को धन की जरुरत होती है. कभी कभी बहुत म्हणत करने के बाद भी इंसान को धन का लाभ नहीं हो पाता. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताये गये हैं जिन्हें करने से आर्थिक तंगी दूर होगी और आपको धन का लाभ होगा. इन उपाय से आर्थिक परेशनियाँ खत्म होंगी.

ये हैं वो उपाय….
- क़र्ज़ से मुक्ति पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन आटे में गुड़ मिलाकर पुए बनाएं और हनुमानजी के मंदिर में चढ़ाएं.
- सूरज देवता को रोज सुबह जल अर्पण करने से आर्थिक परेशानियाँ दूर होती हैं.
- लाल रंग का पके हुए मिटटी के घड़े के मुंह पर नाडा बांधकर उसमे जटा वाला नारियल रख दें और उसे जल में प्रवाहित कर दें. इस उपाय को करने से धन की प्राप्ति होगी.

- धन की वर्षा की के लिए कार्यस्थल और घर पर मछलीघर रखें. मछलीघर को उत्तर या उत्तरपूर्व दिशा में ही रखे.
- शनिवार की सुबह एक ताला खरीदकर किसी धार्मिक स्थान पर रख दें, जैसे ही उस ताले को कोई खोलेगा आपकी किस्मत का ताला भी खुल जायेगा. ये उपाय वो लोग जरुर करें जिनकी नौकरी लगने में दिक्कत आ रही है.