कल से दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया. कल शाम से कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिली. बारिश के कारण ठंडी हवाओं हवाओं से सर्दी का असर भी बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbance ) के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है ।

अगले 24 घंटे हो सकती है बारिश ( IMD Alert In Rajasthan )
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. इसको लेकर सीकर, अजमेर, अलवर झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, जयपुर, नागौर, हनुमानगढ़, जोधपुर और गंगानगर में अगले 24 घंटे में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश हो सकती है.

किसानों की बढ़ी चिंता
बारिश की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. बारिश से फसलों को होने वाले नुक्सान का दर सता रहा है.