आजकल लगभग हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है. मैसेज और कॉल के लिए ये बहुत ही अच्छा एप है. बता दें WhatsApp कॉलिंग में एक नया फीचर जुड़ रहा है. आपको ये जानकार ख़ुशी होगी कि नए वर्जन के अपडेट 2.19.120 में कॉल वेटिंग का फीचर दिया गया है. इससे पहले व्हाट्सएप में ऐसा कोई भी फीचर नहीं था.

इस नए अपडेट में WhatsApp की चैट स्क्रीन में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इस अपडेट से कालिंग और भी बेहतर हो जाएगी. इसके अलावा इसमें ब्रेल कीबोर्ड का भी सपोर्ट दिया जाएगा, ताकि दिव्यांग भी इसे यूज कर सकें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp का 2.19.120 वर्जन का अपडेट फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. अभी तक व्हाट्सएप पर कॉल वेटिंग का ऑप्शन नहीं होता था लेकिन अब कॉल वेटिंग सपोर्ट फीचर के तहत आप कॉल पर होने के बावजूद दूसरी कॉल होल्ड या डिसकनेक्ट करके ऐक्सेप्ट कर सकते हैं.